logo

बिहार में पाबंदी के बाद भी खुली थीं दुकानें, प्रशासन ने 13 दुकानों को किया सील

16828news.jpg

द फॉलोअप टीम, पटनाः
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए गुरुवार से बिहार में नाइट कर्फ्यू लागू है। दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रह सकेंगी। रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इसके बावजूद भी कई दुकानें खुली थी जिसके आलोक में एक्शन लिया गया है। 13 दुकानों को सील किया गया है। जिन दुकानों को सील किया गया है उनमें में सुहागन वस्त्रालय- पुलिस कॉलोनी, नीशु ड्रेसेज-पुलिस कॉलोनी,पूजा किराना एंड जेनरल स्टोर-पुलिस कॉलोनी, बीबा कपड़ा दुकान-अनीसाबाद, शमशेर खान फुट वियर-चितकोहरा बाजार,पायोनियर इलेक्ट्रॉनिक-चांदनी चौक मार्केट और वोल्टास ब्रांड स्टोर शामिल हैं।

यह सभी रहेंगे बंद 
बिहार में सिनेमाहाल, शापिंग माल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क व उद्यान पूरी तरह बंद है। मंदिर, मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। आठवीं तक के स्कूल-कोचिंग भी बंद रहेंगे। आनलाइन कक्षाएं चलेंगी। नौवीं से ऊपर के स्कूल, कोचिंग व अन्य शिक्षण संस्थान खुलेंगे मगर उपस्थिति 50 प्रतिशत ही रखनी होगी।

नई गाइडलाइन 21 जनवरी तक प्रभावी 
घर से निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। नई गाइडलाइन छह से 21 जनवरी तक प्रभावी रहेगी। जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम व समाज सुधार अभियान को भी मुख्यमंत्री ने 21 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है।