logo

28 को हेमंत सोरेन लेंगे शपथ, ये नेता होंगे समारोह में शामिल 

HSOREN00022.jpg

द फॉलोअप डेस्क  
झारखंड में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को मोरहाबादी  मौदान में आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियों शुरू कर दी गयी हैं। 28 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शपथ लेंगे। हेमंत सोरेन इस समारोह को खास बनाने की तौयारी में जुटे हैं। समारोह में कई गैर- बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी सिलसिले में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे। 

इन नेताओं के शामिल होने की संभावना
कार्यक्रम में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है ताकि उन्हें भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया जा सके। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Hindi News New Government Swearing-in Ceremony