द फॉलोअप टीम, रामगढ़
रजरप्पा थाना क्षेत्र के बयांग में पुलिस ने गुरुवार को मवेशियों से लदे एक ट्रक को पकड़ा है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर व उसके साथ बैठे एक मजदूर को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस ट्रक को पकड़ने के लिए पुलिस चार रास्तों पर जांच कर रही थी।
पुलिस की मिली थी गुप्त सूचना
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर यह पता चला था कि औरंगाबाद (बिहार) से अवैध मवेशियों को लेकर एक ट्रक रामगढ़ के रास्ते पश्चिम बंगाल जानेवाला है। इस सूचना के आधार पर गोला, मांडू, रजरप्पा और कुज्जू थाना क्षेत्र की पुलिस ने चार रास्तों पर जांच शुरू की।
रात से ही गश्त कर रही थी पुलिस
बता दें कि बुधवार की रात 10 बजे से ही पुलिस इन चारों रास्तों पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे यह सूचना मिली कि सिकिदरी घाटी से वह ट्रक रामगढ़ की ओर आ रहा है। इसके बाद ट्रक को बयांग में पकड़ लिया गया। सभी से पूछताछ जारी है।