द फ़ॉलोअप टीम, डेस्क
भारतीय बैडमिंटन खिलाडियों ने एक बार फिर पूरे विश्व में अपना लोहा मनवाया। बैंकाक में हो रहे टोयोटा थाईलैंड बैडमिंटन ओपन के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफईनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। महिलाओं के एकल में पीवी सिंधु, पुरुषों के एकल में समीर वर्मा, युगल स्पर्धा में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी और मिश्रित युगल में अश्वनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वॉर्टरफाइनल में पहुंच गई।
एचएस प्रणॉय हुए मुकाबले से बाहर
बात की जाये पुरुषों के अन्य एकल मुकाबले की तो में भारत के एचएस प्रणॉय को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलयेशिया के खिलाड़ी डैरेन ल्यू ने 17-21 और 18-21 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। बता दें कि इससे पहले बुधवार को पहले दौर में प्रणॉय ने शानदार खेल दिखाते हुए एशियाई गेम्स विजेता जोनाटन क्रिस्टी को हराया था।