logo

रांची के सात इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला

9268news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची:
रांची में सात इंस्पेक्टर और एक सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ऐसा किया गया है। संबंधित अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई। बता दें कि एसएसपी ने  सोमवार की रात ही दो थानेदारों को लाइन हाजिर कर दिया था। दोनों पर गंभीर आरोप थे। जबकि खलारी थाना प्रभारी बीमारी की वजह से हटाये गये थे। रांची के लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार, एअरपोर्ट थानेदार रमेश गिरि हटाए गए थे। लोअर बाजार थानेदार सतीश कुमार पर मटका जुआ के अड्डों के चलने पर रोक नहीं लगा पाने और क्राइम कंट्रोल में फेल रहने की वजह से हटाया गया, जबकि एयरपोर्ट थानेदार रमेश गिरि को गब्बर साहू हत्याकांड के मुख्य आरोपित बीनू गोप पर नजर नहीं रखने और लापरवाही के आरोप में हटाया गया।

जानिए कौन कहां गए 

1.पुलिस लाइन में पदस्थापित संजय कुमार को लोअर बाजार थाना प्रभारी बनाया गया है।

2. खलारी थाना प्रभारी अहमद अली को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है।

3. यातायात प्रभारी लालपुर फरीद आलम को खलारी थाना प्रभारी बनाया गया है।

4. पुलिस लाइन में पदस्थापित जॉन मुर्मू को यातायात थाना प्रभारी लालपुर बनाया गया है।

5. यातायात थाना प्रभारी गोंदा में पदस्थापित नवल किशोर प्रसाद को पुलिस लाइन में पदस्थापित किया गया है।

6. सदर पश्चिमी अंचल सर्किल इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित असित कुमार मोदी को गोंदा यातायात प्रभारी बनाया गया है।

7. पुलिस लाइन में पदस्थापित मोहन पांडे को सर्किल इंस्पेक्टर सदर पश्चिमी अंचल बनाया गया है।

8. डोरंडा थाना में पदस्थापित आनंद प्रकाश सिंह को एयरपोर्ट थाना प्रभारी बनाया गया है।