logo

किन्नरों के बीच राशन लेकर पहुंचे NSUI के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज

9275news.jpg
द फॉलोअप टीम, रांची: 

एनएसयूआई  झारखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिकेत राज द्वारा सराहनीय कार्य लगातार जारी है। आज इसी कड़ी में उन्होंने किन्नर समाज के बीच राशन सामग्रियों, आटा, चावल, दाल, आलू, नमक, मास्क सैनीटाइज़र इत्यादि का वितरण किया गया।
किन्नर समाज़ ने बताया कि लॉक डाउन के 2 महीने से ज्यादा होने वाले है। हमलोग ट्रेन में लोगों से पैसे की मांग कर अपना गुजर-बसर करते थे। लेकिन बंदी के कारण हमलोगों के भोजन पर ग्रहण लग गया था।

अनिकेत राज ने कहा कि किन्नर समुदाय हमारे समाज से किनारे नहीं है।  वह भी समाज का एक अभिन्न हिस्सा है। बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के शुरुआती दौर से ही रहा है कि रांची या इसके आसपास कोई "भूखा" ना रहे, इसी कड़ी में अनिकेत राज ने  "NSUI किचन" की शुरुआत की थी। जिसके द्वारा पिछले 1 सालों से  वो लगातार परस्पर लोगो की सेवा में ही लगे हुए है, लोगो की हर संभव मदद कर रहे है।