द फॉलोअप टीम, रांची
रांची का युवक 4.20 करोड़ की जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। जानकारी के मुताबिक युवक देवाशीष श्री राम एंटरप्राइजेज के नाम पर फर्जी इनवॉइस जारी करता था और बिना माल बेचे ही इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ उठा रहा था। देवाशीष कारोबारी बनने का ढोंग कर रहा था। यह काम वह कई दिनों से कर रहा था। लेकिन इसकी सूचना आयुक्त एसके सिंह को मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को देवाशीष की गिरफ्तारी का निर्देश दिया। जिसके बाद पुलिस ने देवाशीष को गिरफ्तार कर लिया गया।
देवाशीष श्री राम एंटरप्राइजेज के आड़ में लोहा और स्टील का व्यापार करता है। जीएसटी की खुफिया शाखा की माने तो, 10 दिसंबर को धुर्वा सेक्टर 2 साइट 4 क्वार्टर नंबर 1441 में छापेमारी भी की गई। लेकिन छापेमारी के दौरान किसी भी तरह का सबूत नहीं मिला। देवाशीष ने जालसाजी में एक नया ही कीर्तिमान रचते हुए 4.20 करोड़ रुपए का फर्जी इनवॉइस जारी कर दिया।