logo

गन्ना किसानों के लिए अनुदान योजना, आवेदन की प्रक्रिया शुरू

GANNA1.jpg

रांची 
रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों में गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान योजना शुरू की गई है। गन्ना विकास, रांची के सहायक निदेशक के अनुसार, योग्य किसानों से इस योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना का लाभ 40 उन किसानों को मिलेगा जो कम से कम एक हेक्टेयर भूमि पर गन्ने की खेती कर रहे हैं।
किसानों को अधिकतम एक लाख रुपये तक की सहायता अनुदान (आईएमएफ/आईपीएम) के रूप में दी जाएगी। इस योजना के तहत, रांची के अलावा खूंटी, लोहरदगा, गुमला, पलामू, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, लातेहार, सिमडेगा और चाईबासा के किसान आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक किसान अपने जिले के कृषि पदाधिकारी कार्यालय में 10 मार्च से 20 मार्च तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते हैं।
आवेदन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश:
•    आवेदन पूर्ण रूप से भरा होना चाहिए।
•    आवेदन पत्र पर बीएओ/बीटीएम/एटीएम एवं जनप्रतिनिधि का सत्यापन अनिवार्य होगा।
•    अनुशंसित सूची जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
•    आवेदन के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न होने चाहिए।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest