logo

भूखल घासी और कल्याणी देवी के परिजनों को जल्द मुआवजा राशि दिलवाए सरकार : भाजपा

3758news.jpg
द फॉलोअप टीम : 
6 महीने पहले बोकारो के कसमार में भोजन के अभाव में भूखल घासी की मौत के मामले में पूर्व मंत्री और भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि भूखल घासी की मौत को इतना वक्त हो गया, इसके बावजूद उसके परिजनों को कोई भी मुआवजा अभी तक नहीं मिला है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। राज्य सरकार जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दे।

परिवार में दो और लोगों की हो चुकी है मौत 
बीते 6 महीने मैं भूखल घासी के परिवार में दो और लोगों की मौत हो गई है। 1 जनवरी को गरीबी और ठंड की वजह से राजू घासी को भी अपनी जान गवानी पड़ी। 

सरकार जांच कराएं 
अमर कुमार बाउरी ने सरकार से राजू  घासी की मौत की जांच कराने की मांग की है। इसी के साथ सरकार से झरिया के बस्ताकोला में भूधासन से जिस कल्याणी देवी की मौत हो गई थी उनके भी परिजनों को मुआवजा देने को कहा है।