द फॉलोअप टीम, डेस्क
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नवंबर में बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। नवंबर में मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 1,53,223 यूनिट की रही, जो पिछले साल में नवंबर के मुकाबले 1.7 फीसदी अधिक है। कुल बिक्री में घरेलू बिक्री 1,38,956 यूनिट्स की रही और 5,263 यूनिट्स अन्य ओईएम की। ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर) का अर्थ है कंपनी ने अन्य कंपनियों के लिए कंपोनेंट तैयार किया।
इसके अलावा कंपनी ने पिछले महीने 9004 यूनिट्स का निर्यात किया। कंपनी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक पिछले साल नवंबर में उन्होंने 1,50,630 यूनिट्स की बिक्री की। इसमें घरेलू बिक्री 1,43,686 यूनिट्स की थी और कंपनी ने 6,944 यूनिट्स का निर्यात किया था। इस प्रकार मारुति सुजुकी ने इस साल न सिर्फ घरेलू बाजार में अधिक बिक्री की, बल्कि उसके निर्यात बिक्री में भी बढ़ोतरी रही।
ये भी पढ़ें.......
लॉकडाइन में ठप रहा उत्पादन
पिछले साल नवंबर के मुकाबले इस बार नवंबर की बात करें तो मिड-साइज सियाज की बिक्री में 29.1 फीसदी की बढ़ोतरी रही। पिछले महीने 1870 सियाज की बिक्री हुई। पिछले महीने अल्टो, एस-प्रेसो जैसी मिनी गाड़ियों की बिक्री में 15.1 फीसदी और वैगनऑर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर-एस जैसी कांपैक्ट गाड़ियों की बिक्री में पिछले साल नवंबर के मुकाबले 1.8 फीसदी की गिरावट रही। ओमनी और eco जैसे वैन्स की बिक्री पिछले महीने 10 फीसदी बढ़कर 11,183 यूनिट रही, जबकि जिप्सी, एर्टिगा, वितारा, ब्रेजा, एक्सएल6 और एस-क्रॉस जैसी यूटिलिटी वेहिकल्स की बिक्री 2.4 फीसदी बढ़कर 23,753 यूनिट्स की रही। हुंडई ने एक महीने में अब तक की सबसे ज्यादा सेल की।