logo

मंत्री चमरा लिंडा के निर्देश पर आदिवासी छात्रों के कोचिंग के लिए 2.50 करोड़ की राशि आवंटित की गयी 

lindaaa.jpg

रांची 
मंत्री चमरा लिंडा के निर्देश पर आदिवासी छात्र छात्राओं के कोचिंग के लिए 24 जिलों के बीच 2 करोड़ 50 लाख रुपए आवंटित कर दिये गये हैं। इस बाबत आदिवासी कल्याण आयुक्त ने जानकारी दी है कि रांची को 49,50,000 और शेष 12 sheduled जिलों में प्रत्येक को 10-10 लाख और सभी 11 OSP जिलों में प्रत्येक को 7 लाख 31 हजार रुपए आवंटित किए गए हैं।
कहा कि सभी जिला में PAC के निर्देशों के अनुरूप इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यय सुनिश्चित करेंगे। एक अन्य बातचीत में उन्होंने कहा कि मंत्री के निर्देश पर करमटोली स्थित आदिवासी छात्रावास में संचालित लाइब्रेरी और कोचिंग क्लासेज को उन्होंने वहां जाकर देखा।


यहां बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा बहुत उत्साह से तैयारी कर रहे हैं । रांची जिला के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय कुमार भगत भी मेरे साथ थे। उन्हें हॉस्टल की लाइब्रेरी में शीघ्र फर्नीचर एवं पुस्तकें सहित सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध करने हेतु त्वरित कार्रवाई करने को कहा है। 
झा ने कहा, तत्काल विषयवार शिक्षक की आवश्यकता अनुसार प्रोफेशनल शिक्षक को सूचीबद्ध किया जा सकता है। यह भी हो कि स्टूडेंट्स ही शिक्षकों की रेटिंग करें और उसी आधार पर उनसे काम लिया जाए। कहा कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर एक कार्य योजना समर्पित करें जिसपर तुरत निदेश दिए जाएंगे।

छात्र-छात्राओं ने बताया कि कोचिंग में कभी-कभी बहुत अधिक बच्चे हो जाते हैं उस स्थिति में एक ही हॉल में क्लास का संचालन संभव नहीं हो पाता है। इसलिए हॉस्टल परिसर में ही खाली एक और भवन में भी एक और बैच की कोचिंग चल सकती है। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking