logo

अनामिका गौतम जमीन खरीद मामला: विष्णुकांत झा और किरण देवी को कोर्ट ने नोटिस जारी की

4528news.jpg

द फॉलोअप टीम, रांची:
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम की जमीन खरीद के मामले में दायर याचिका पर बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद जस्टिस आनंद सेन की अदालत ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने वाले विष्णुकांत झा और किरण देवी को नोटिस जारी किया है। इन दोनों को अनामिका गौतम की ओर से दाखिल याचिका में प्रतिवादी बनाया गया है। ऐसे में अदालत इनका भी पक्ष जानना चाह रही है।
क्या है मामला
देवघर के एलोकेसी धाम में जमीन खरीद के मामले में विष्णुकांत झा और किरण देवी ने निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई है। विष्णुकांत झा की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि जमीन खरीद में अनामिका की ओर से स्टांप ड्यूटी कम दी गई है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। वहीं, किरण देवी ने कहा है कि उक्त जमीन उनकी थी और इन्होंने गड़बड़ी कर उक्त जमीन अपनी कंपनी ऑनलाइन इंटरटेनमेंट प्रा. लि. के लिए खरीदी है। हालांकि पूर्व में अदालत ने अनामिका गौतम को अंतरिम राहत प्रदान की थी, जिसे अदालत ने बरकरार रखा। अब इस मामले में अगली सुनवाई तीन फरवरी को होगी।