द फॉलोअप टीम , पलामू:
पलामू में शादी की खुशिया उस वक्त मातम में बदल गई जब एक युवक की मौत तार की चपेट में आने से हो गई। छत्तरपुर थाना क्षेत्र के अर्जुनडीह गांव के पास बस की छत पर चढ़ा एक युवक हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, करंट लगने से उसकी मौत हो गई। युवक बस की छत पर रखे सामान को बिजली की तार से बचाने के लिए ऊपर चढ़ा उसी दौरान उसे जोरदार करंट लग गया। युवक बस में सवार बारातियों के साथ बिहार लौट रहा था।
गया का रहना वाला था युवक
आनन फानन में बारातियों ने करण को अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। करण कुमार बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट का रहने वाला था। करंट लगते ही युवक के सिर के दाहिने तरफ का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। मृतक के मामा सुरेश चन्द्रवंशी ने बताया कि वे अपने लड़के की बारात लेकर पंडवा थाना क्षेत्र लामीपतरा आए थे। रात में शादी होने के बाद सुबह लौट रहे थे। सुबह में करीब 8 बजे रामगढ़ उदयगढ़ मोड़ के पास चाय नास्ता के लिए बस रुकी थी। अचानक करन बस की छत पर समान देखने चढ़ा ही था कि तार की चपेट में आ गया।
ये भी पढ़ें...
शव के साथ लौटे बराती
अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत बताया। छत्तरपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भेज दिया है।