logo

UPSC मेन्स की परीक्षा पास करने पर मिलेंगे 1 लाख रुपये, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने की घोषणा 

RR28.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क  

यूपीएससी मेन्स की परीक्षा पास करनेवाले छात्र को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने ये एलान किया है। उन्होंने कहा कि यूपीएससी की मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए नई योजना शुरू की गयी है। इस नई योजना के तहत तेलंगाना के जो भी छात्र यूपीएससी की मेन्स परीक्षा पास कर लेंगे उनको सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। कहा कि छात्र इस राशि से आगे की परीक्षा के लिए और बेहतर तरीके से तैयारी कर पायेंगे। 


इस राशि को लेने के लिए कुछ शर्तें भी तय की गयी हैं। कहा गया है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को तेलंगाना का स्थायी निवासी होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उन्हें यूपीएससी प्रारंभिक और मेन्स परीक्षा पास करनी होगी। सिविल सेवा परीक्षा पास करने के प्रयास के दौरान वित्तीय सहायता केवल एक बार ही मिलेगी। बताया गया है कि केन्द्र, राज्य या सरकारी क्षेत्र के संगठनों में स्थायी पदों पर कार्यरत उम्मीदवार को इस योजना का लाभ नहीं दिया जायेगा। 


 

Tags - UPSC Mains exam Revantha Reddy announced National News

Trending Now