logo

जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान दिल्ली से रवाना, पुलिस बोली अब नहीं आने देंगे, किसान बोले सब्जी-फल, दूध की सप्लाई करेंगे बंद

0845.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान सोमवार को दिल्ली से रवाना हो गए। रविवार को पुलिस झड़प हुई तो उनके टेंट को उखाड़ दिया गया। दिल्ली पुलिस का कहना है 38 दिन से धरना दे रहे पहलवानों को हर मुमकिन सुविधा दी थी, लेकिन रविवार को इन्होंने कानून तोड़ा। अब धरने की इजाजत मांगी तो जंतर-मंतर नहीं, दूसरी जगह भेजेंगे। बताते चलें कि रविवार को नई संसद के सामने महिला महापंचायत बुलाई गई थी। इसमें शामिल होने के लिए पहलवानों ने मार्च निकाला था। पुलिस द्वारा किए गए बैरिकेड्स को तोड़ने पर विवाद हुआ और विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को हिरासत में ले लिया गया था। हालांकि देर शाम उन्हें रिहा किया गया। लेकिन दिल्ली पुलिस ने पहलवानों समेत 109 लोगों पर FIR दर्ज की है। इन पर दंगा फैलाने, सरकारी काम में बाधा डालने जैसे आरोप हैं। इन धाराओं में 7 साल तक कारावास का प्रावधान है।

किसान आंदोलन की तर्ज पर होगा दिल्ली का घेराव
इधर,
जींद में खापों व किसानों ने पंचायत कर ऐलान किया कि दिल्ली में दूध, सब्जी, फल और अन्य सामान की सप्लाई को बंद कर दी जाएगी। साथ ही किसान आंदोलन की तरह दिल्ली को चारों तरफ से घेरने की भी बात किसानों ने कही है।

रिटायर्ड IPS बोले डॉ. एनसी अस्थाना बोले जरूरत हुई तो मारेंगे गोली
रिटायर्ड IPS डॉ. एनसी अस्थाना का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा कि ज़रूरत हुई तो गोली भी मारेंगे। मगर, तुम्हारे कहने से नहीं। अभी तो सिर्फ कचरे के बोरे की तरह घसीट कर फेंका है। दफ़ा 129 में पुलिस को गोली मारने का अधिकार है। उचित परिस्थितियों में वो हसरत भी पूरी होगी। मगर वह जानने के लिये पढ़ा-लिखा होना आवश्यक है। फिर मिलेंगे पोस्टमार्टम टेबल पर! इसका जवाब देते हुए पहलवान बजरंग पूनिया ने अस्थाना को जवाब दिया कि ये IPS ऑफिसर हमें गोली मारने की बात कर रहा है। भाई सामने खड़े हैं, बता कहां आना है गोली खानेकसम है पीठ नहीं दिखाएंगे, सीने पे खाएंगे तेरी गोली। यही बाकी रह गया है अब हमारे साथ करना, तो यो भी सही।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N