द फॉलोअप डेस्कः
गुजरात के जामनगर जिले के एक गांव में 32 वर्षीय महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि घटना गुरुवार की है। बच्चों की उम्र तीन से लेकर 10 साल के आसपास बताई जा रही है। उनका शव कुएं में तैरते पाया गया। लोगों ने जब यह मंजर देखा, तब यह मामला प्रकाश में आया। ध्रोल पुलिस थाने के निरीक्षक एचआर राठौड़ ने बताया कि यह घटना ध्रोल तालुका के सुमरा गांव में हुई। शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला भानुबेन तोरिया ने अपने बच्चों ऋत्विक (3), आनंदी (4), अजू (8) और आयुष (10) के साथ कुएं में छलांग लगा दी। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।