द फॉलोअप डेस्क
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का बूल राइडिग करता है। वीडियो दिल्ली की है। भैंस पर राइड करते हुए वह रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाला करता था। इतना ही नहीं वो लोगों के रिएक्शन को भी साझा करता था। वीडियो में आदमी सांड पर बैठा दिखाई दे रहा है। उसने बुल के गले में बंधी हुई रस्सी पकड़ ली और उसे धीमे-धीमे आगे की तरफ बढ़ा रहा है। वह दिल्ली की सड़क पर सांड पर बैठकर खरगोश के थीम वाला हेलमेट भी पहने हुए दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
वीडियो को इंस्टाग्राम पर Bull_rider_077 नाम के अकाउंट से डाला गया है। अकाउंट पर करीब 134k फॉलोअर्स हैं। भैंसे के ऊपर बैठकर रोड पर राइड करते हुए उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वीडियो में वो भैंसे को घोड़े की तरह सड़क पर दौड़ा रहे हैं। सिर पर हेलमेट लगाए है। भैंसा अच्छी स्पीड से रोड पर दौड़ रहा है। फिर अचानक भैंसे की लगाम खींचते है और गिर जाते हैं। स्क्रीन पर लिखकर आता है। इट्स टाइम टू चेंज। वहीं एक दूसरा वीडियो जारी कर उसने लिखा कि " पेट्रोल महंगा हुआ तो अब मैंने उसको भी औकात दिखा दी।"
जमकर कॉमेंट कर रहे लोग
उनके वीडियो के कमेंट सेक्शन पर लोगों ने जमकर मौज ली। वहीं कुछ लोग उसकी जमकर अलोचना भी कर रहे हैं। क्रिश गुप्ता नाम के यूजर ने फायदा बताते हुए लिखा,'नो पेट्रोल, नो सर्विस, नो लाइसेंस'। एक अन्य यूजर ने लिखा, "सांड आपके बैठने के लिए नहीं हैं। जानवरों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करें।" “बेरोजगार, नासमझ,” दूसरे ने कहा। तीसरे ने व्यक्त किया, "सभी जानवरों का सम्मान करें।" "सार्वजनिक उपद्रव," चौथे ने टिप्पणी की।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\