द फॉलोअप डेस्क
वक्फ एक्ट में संशोधन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में हिंसा भड़क गई, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई। इसके बाद हालात और उग्र हो गये। घटना जिले के जलंगी इलाके की है, जहां एक समुदाय के लोगों ने संशोधन के विरोध में प्रदर्शन किया। धीरे-धीरे हालात बिगड़ते गए और प्रदर्शन उग्र हो गया। पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और कई जगह आगजनी की घटनाएं भी सामने आईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस को लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हिंसा में तीन लोगों की मौत हुई है और कई अन्य घायल हुए हैं। कुछ पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। प्रशासन ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है और इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर डटे हुए हैं। फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस बीच, हिंसा के पीछे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।