logo

बेकाबू ट्रक ने मारी 4 वाहनों को टक्कर, बाप-बेटी की मौत, 12 घायल; यहां हुआ दर्दनाक हादसा 

acci0021.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रविवार देर रात पुराने पुणे-मुंबई हाईवे पर लोनावाला के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक के ब्रेक फेल होने के कारण 4 वाहनों को जोरदार टक्कर लग गई, जिसमें पुणे के पेठ निवासी 40 वर्षीय नीलेश संजय लगड़ और उनकी 10 साल की बेटी श्रव्या की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 12 अन्य लोग भी घायल हुए हैं।
पुणे ग्रामीण पुलिस के अनुसार, हादसा बैटरी हिल के पास उस समय हुआ जब पुणे से मुंबई की ओर जा रहा ट्रक नियंत्रण खो बैठा और सबसे पहले एक इनोवा गाड़ी से टकराया। इसके बाद ट्रक ने एक अर्टिगा, टाटा पंच और एक ऑटो रिक्शा को अपनी चपेट में ले लिया। अंत में ट्रक सड़क किनारे की रेलिंग से जा भिड़ा।


पुलिस जांच में सामने आया है कि लगड़ अपनी बेटी के साथ अलीबाग से पुणे लौट रहे थे। ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार कई मीटर तक घिसटती चली गई। दोनों बुरी तरह से कार में फंस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा लिया गया है ताकि ट्रैफिक प्रभावित न हो। लोनावाला सिटी पुलिस थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दुर्घटना की जांच जारी है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest