logo

कुत्ते को बांध टीवी का वॉल्यूम बढ़ाया, फिर मासूम को बेदर्दी से मार डाला; लेस्बियन मां कैसे बन गई बेटे की कातिल

kolkata_murder.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कोलकाता से 17 किलोमीटर दूर हुगली जिले के उत्तरपाड़ा में एक मां ने बेरहमी से अपनी 4 साल के बेटे की हत्या कर दी। दरअसल बच्चे की मां शांता शर्मा का अपनी सहेली इशरत से समलैंगिक संबंध थे। एक दिन 4 साल के श्रेयांशु ने अपनी मां को आपत्तिजनक स्थिति पर इशरत के साथ देख लिया। उन्हें डर था कि कहीं उनके इस संबंध के बारे में बच्चा सबको न बता दें। काफी सोचने के बाद दोनों इस नतीजे पर पहुंचे कि क्यों न बच्ची को ही मार डाले, न रहेगा न किसी को कुछ पता चलेगा। जिसके बाद दोनों ने बच्चे की हत्या की साजिश रची। 18 फरवरी को जब घर पर कोई नहीं था तो मां ने अपनी सहेली के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।


भगवान गणेश की एक मूर्ति से मां ने किया बच्चे की सिर पर हमला 
इशरत और शांता ने पूरी प्लानिंग के साथ श्रेयांशु की हत्या की। पहले मां ने कुत्ते का बांधा इसके बाद टीवी का वॉल्यूम बढ़ाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर पहले बच्चे के सिर पर ईंट से वार किया। फिर घर में ही रखी भगवान गणेश की एक मूर्ति उठाई और उससे हमला किया। एक टूटे हुए टेबल से भी उसे कुचलने की कोशिश की। इसके बाद भी मां और उसकी सहेली का जी नहीं भरा, तो फिर दोनों ने घर में रखे किचन नाइफ से मासूम के हाथ की नसें काट डालीं। खून बहने से उसकी मौत हो जाए, इसलिए एक के बाद एक कई बार चाकू भी मारे। पुलिस ने जब इस मामले का खुलासा किया, तो सभी सकते में रह गए। 


ऐसे पुलिस ने लगाया पता
मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंचे। क्राइम सीन पहुंची पुलिस ने देखा कि न तो जबरदस्ती दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई है और न ही घर पर लूटपाट की कोशिश हुई है। सबसे हैरानी की बात तो यह थी कि जिस वक्त बच्चे का कत्ल हुआ उसके साथ घर पर कुत्ता था जो किसी भी बाहर के व्यक्ति को देखकर भैंकता था। ऐसे में पुलिस समझ गई कि कोई घर का आदमी या फिर कोई ऐसा व्यक्ति जिसका इस घर में आना-जाना है उसने ही वारदात को अंजाम दिया है। ऐसे में पुलिस ने परिवार को सभी लोगों को कॉल डिटेल्स निकाला। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। जिसके बाद पूरा मामला खुला। 

Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86