logo

ये कोई साधारण जीत नहीं है, दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी और क्या बोले 

MODI008.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत है। उन्होंने कहा, "यह कोई साधारण जीत नहीं है। दिल्ली की जनता ने 'आपदा' को बाहर कर दिया है। दिल्ली अब 'आपदा' से मुक्त हो गई है। जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया है। आज दिल्ली में विकास, विजन और विश्वास की जीत हुई है, जबकि दिखावा, अराजकता, अहंकार और 'आपदा' की हार हुई है। मैं हर बीजेपी कार्यकर्ता और दिल्ली की जनता को इस जीत के लिए बधाई देता हूं।"


पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उन्हें लोकसभा चुनावों में कभी निराश नहीं किया। "2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सभी सातों सीटों पर जीत दिलाई थी।"
उन्होंने दिल्ली के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "दिल्ली ने हमें दिल खोलकर प्यार दिया है और मैं भरोसा दिलाता हूं कि इस प्यार को हम दोगुने विकास के रूप में लौटाएंगे।" पीएम मोदी ने आगे कहा, "आज दिल्ली की जनता के मन में उत्साह और राहत दोनों है। उत्साह जीत का और राहत 'आपदा' से मुक्ति का। मैं सिर झुकाकर दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया।"

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest