logo

चोरी की पर शर्मिंदा हो गये चोर, दीवार में लिखा माफीनामा; बोले- सॉरी सोना... 

sorry.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

चोरी करने के बाद चोरों को शर्म आई। इसके बाद उनको अपने किये पर ऐसा पछतावा हुआ कि उन्होंने घर के मालिक से माफी मांगी। ये माफी भी उन्होंने लिखित रूप से मांगी। चोरों ने घर से जाने से पहले दीवारों पर लिखा कि चोरी के लिए उनको माफ किया जाये। लिखा की घर में सोना नहीं मिला है। उनको सिर्फ कुछ कैश मिला है। इसके लिए वे शर्मिंदा हैं, इसलिए उनको माफ करें। इसे देखकर लोगों के साथ पुलिस भी हैरत में पड़ गयी। मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र का है। पुलिस शिकायत के बाद मामले की पड़ताल कर रही है। 

ये है पूरा मामला 

मिली खबर के मुताबिक हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक पूर्व बैंक अधिकारी के घर में चोरी हुई है। चोर ताला तोड़कर 60 हजार रुपये ले उड़े। पुलिस ने बताया है कि लोहरियासाल मल्ला गली नंबर एक स्थित स्पर्श कॉलोनी निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा नैनीताल बैंक के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वे बैंक में सहायक प्रबंधक पद से रिटायर हुए हैं। चोरी के दौरान वे अपने पैतृक गांव गये हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर में चोरी की और माफीनामा भी लिख दिया। 

गांव गया था पीड़ित परिवार 
हल्द्वानी पुलिस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को प्रकाश चंद्र परिवार के साथ अपने पैतृक निवास पिथौरागढ़ गए हुए थे। इसके दो दिन बाद, 13 अप्रैल की सुबह उनके पास परिचित का फोन आया और बताया कि उनके घर में चोरी हो गयी है। इसकी तस्दीक के लिए उन्होंने अपने एक पड़ोसी को घर भेजा। पड़ोसी ने बताया कि चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और चोरी कर चलते बने। वहीं, प्रकाश चंद्र ने बताया कि वे सोना और अन्य कीमती सामान बैंक के लॉकर में रखते हैं। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

 

Tags - apologyashamed apology letterthief