logo

बिहार में आज एक बार बदलेगी सरकार!, नीतीश 9वीं बार ले सकते हैं सीएम पद की शपथ

nitish_photo4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सत्ता का समीकरण आज एक बार फिर बदल सकता है। मीडिया रिपोट्स की मानें तो आज नीतीश कुमार सीएम पद से इस्तीफा दें सकते हैं। वहीं बीजेपी के साथ सरकार बनाकर 9वीं बार सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। खबरों की मानें तो सुबह 10 बजे नीतीश कुमार अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद करीब 10:30 बजे सीएम राजभवन की ओर रुख करेंगे, जहां वो राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। नीतीश ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिलने के लिए सुबह 10.30 बजे समय मांगा है। वहीं मीडिया रिपोट्स की मानें तो नीतीश कुमार के सामने बीजेपी ने यह शर्त रख दिया है कि पहले आप इस्तीफा दें इसके बाद हम आपको समर्थन पत्र सौंपेंगे।

जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में जेडीयू+ बीजेपी की सरकार पुराने समीकरण पर ही बनेंगी। नीतीश कुमार 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। ये दोनों डिप्टी सीएम भाजपा से हो सकते हैं। राजनीति जानकारों की मानें तो भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसी बीच शनिवार को जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं। नड्डा 3 बजे पटना पहुंच रहे हैं। इधर, पटना में राजद की बैठक के दौरान तेजस्वी ने दावा किया कि असली खेला बाकी है। 

नीतीश ने कब-कब मारी पलटी

  • 1994-जनता दल से अलग समता पार्टी बनाई
  • 2013-बीजेपी से नाता तोड़ा
  • 2015-आरजेडी-कांग्रेस के साथ गठबंधन
  • 2017-आरजेडी को छोड़ा, फिर बीजेपी के साथ
  • 2022-बीजेपी से नाता तोड़ा
  • 2024-अलविदा आरजेडी-फिर बीजेपी साथ?

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\