द फॉलोअप डेस्क
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी विल्मोर बुच कई महीनों से अंतरिक्ष में हैं और उनकी वापसी लगातार टल रही है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, दोनों अब मार्च के अंत या अप्रैल की शुरुआत से पहले धरती पर नहीं लौट सकेंगे। इस देरी के चलते उनकी स्थिति को लेकर चिंता बढ़ रही है।
हाल ही में नासा द्वारा साझा की गई सुनीता विलियम्स की एक नई तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। तस्वीर में सुनीता की सेहत को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोग उनकी हालत को लेकर चिंतित हैं और जल्द से जल्द उन्हें सुरक्षित वापस लाने की माँग कर रहे हैं।
गौरतलब है कि सुनीता और विल्मोर जून के पहले सप्ताह में इस मिशन के लिए रवाना हुए थे। शुरुआत में यह मिशन मात्र एक हफ्ते का था, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते उनकी वापसी अब तक संभव नहीं हो पाई है।
क्रिसमस की थीम में नजर आईं सुनीता
नासा ने 17 दिसंबर को सुनीता विलियम्स की एक नई फोटो जारी की है, जिसमें वह क्रिसमस के जश्न के मूड में दिख रही हैं। उन्होंने लाल रंग की टी-शर्ट और सांता हैट पहन रखी है। इस तस्वीर में नासा के ही एक अन्य अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट भी नजर आ रहे हैं।
हालाँकि, तस्वीर में मुस्कुराती सुनीता के बावजूद, उनकी सेहत को लेकर लोग फिक्रमंद हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि तकनीकी समस्याओं का जल्द समाधान निकल आए, ताकि ये दोनों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित घर लौट सकें।
नासा की तस्वीर पर नेटिज़न्स की चिंता, सुनीता विलियम्स की सेहत को लेकर सवाल
नासा ने हाल ही में एक तस्वीर साझा की, जिसमें अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट और सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष स्टेशन के कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल में हैम रेडियो पर बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ नासा ने कैप्शन दिया, "एक और दिन, एक और स्लेज।" फोटो में दोनों को छुट्टियों के मौसम का आनंद लेते हुए दिखाया गया है, लेकिन तस्वीर ने नेटिज़न्स के बीच सुनीता की सेहत को लेकर चिंता पैदा कर दी है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, "वह बहुत दुबली दिखाई दे रही हैं और जैसे किसी तंग सेल में रह रही हों।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "सुनीता की हालत सही नहीं लग रही, अब उन्हें घर वापस लाने की जरूरत है।"
कुछ लोगों ने तस्वीर देखकर अफसोस जताया और लिखा कि सुनीता की हालत बिगड़ती नजर आ रही है और उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित लौटाना चाहिए। एक अन्य यूजर ने उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि वह लगातार कमजोर होती जा रही हैं।
हालांकि, इन चिंताओं के बावजूद वैज्ञानिकों ने कोई गंभीर खतरा नहीं बताया है। नासा की टीम सुनीता की सेहत पर लगातार नजर रख रही है। हाल ही में उनकी आंखों की भी जाँच की गई थी, जिससे स्पष्ट हुआ कि उनकी सेहत को लेकर तत्काल कोई खतरा नहीं है।