द फॉलोअप डेस्क
हरियाणा के सोनीपत से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर कॉलेज हॉस्टल में लाने की कोशिश की, लेकिन प्लान उस समय फेल हो गया जब लड़की के मुंह से अचानक चीख निकल पड़ी और गार्ड्स को शक हो गया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ गार्ड्स मिलकर एक बड़े सूटकेस को खोल रहे हैं, जबकि आस-पास कुछ स्टूडेंस्ट मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं। सूटकेस खुलने पर उसमे से एक लड़की निकलती है, जिसे देखकर सब चौंक जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना सोनीपत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि सूटकेस से निकली लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा थी या बाहर की। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बताया जा रहा है कि छात्र सूटकेस में गर्लफ्रेंड को छिपाकर अंदर ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में झटका लगने पर लड़की के मुंह से अचानक आवाज निकल गयी। यही आवाज गार्ड्स ने सुन ली और उन्होंने सूटकेस खोलने को कहा।