logo

‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन को देखने पहुंची भीड़ हुई बेकाबू, 1 की मौत 2 घायल 

PUSHPA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हैदराबाद में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ जैसे हालात देखने को मिले। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई और 2 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
दरअसल, अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का क्रेज पूरे देश में फैंस के दिल और दिमाग पर छाया हुआ है। इसका प्रीमियर आधी रात को हैदराबाद में रखा गया। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना खुद हैदराबाद में आरटीसी क्रॉस रोड के संध्या थिएटर पहुंचे।

इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भारी संख्या में लोग भी वहां पहुंचे। बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके लिए प्रशासन ने हल्का लाठीचार्ज भी किया। इस दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य लोग जख्मी हो गए।

Tags - National News National Hindi News National Latest News Pushpa 2 Premiere Allu Arjun Crowd uncontrollable 1 dead