logo

दांतों में लग रहा है ठंडा-गरम तो भूलकर भी ना करें ये गलती .....

teeth.jpg

द फॉलोअप डेस्क :

शरीर में सभी अंग महत्वपूर्ण हैं लेकिन, उनमें सबसे महत्वपूर्ण कार्य मुंह और दांतों का है। दांत खुद ही अंदर होने वाली समस्याओं को उजागर करने लगते हैं। कुछ लापरवाही के कारण हम उन्हें समझ नहीं पाते हैं और अनजाने में उन पर प्रयोग करके समस्या का समाधान करने की बजाय समस्या को बढ़ाने लगते हैं। दांतों में ठंडा-गर्म महसूस होना एक तरह का संकेत है। दांत बताते हैं कि वे किसी समस्या से पीड़ित हैं।

डेंटिस्ट का कहना है कि दांत तुरंत ही अपने भीतर होने वाली समस्याओं को उजागर करने लगते हैं। ऐसे में अगर समय रहते इनका सही इलाज ना किया जाए तो दांत उखाड़ने तक की नौबत आ सकती है। अगर आपके दांतों में संवेदनशीलता है तो आपको बाजार में बिकने वाले किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह टूथपेस्ट पोटैशियम, नाइट्रेट और सोडियम मोनो फ्लोरो फॉस्फेट से लैस है। यह बस दांतों के ऊपर एक परत बना देता है और इस परत के कारण दांतों की अनुभूति मस्तिष्क तक नहीं पहुंच पाती है। जिससे लोगों को लगा कि उन्हें राहत मिल गई है। लेकिन भविष्य में यह समस्या और भी गंभीर हो जाएगी।

दांतो में ठंडा-गर्म लगने पर क्या न करें 

डेंटिस्ट का कहना हैं कि जब आपको खाना खाते समय या पानी पीते समय सर्दी-गर्मी महसूस होने लगती है। ऐसे में लोग सबसे बड़ी गलती यह करते हैं कि वे बाजार में बिकने वाले एंटी-सेंसिटिविटी पेस्ट खरीद लेते हैं, जो आपकी समस्या का समाधान नहीं करता बल्कि उसे बढ़ा देता है। इन सभी पेस्टो में पोटेशियम नाइट्रेट और सोडियम मोनोफ्लोरो फॉस्फेट या दोनों होते हैं। इनका काम ये होता है कि ये दांतों की सेंसिटिविटी की समस्या पर एक परत बनाना शुरू कर देते हैं। यह परत दांतों की संवेदनशीलता को नहीं रोकती, बल्कि दांतों में होने वाली संवेदना इस परत के माध्यम से मस्तिष्क तक नहीं पहुंच पाती है लेकिन, कुछ दिनों बाद ये समस्या बढ़ जाती है। इसमें मवाद और संक्रमण हो जाता है और तेज दर्द भी होता है और फिर दांत निकालने तक की नौबत आ जाती है।

क्या करें उपाय

अगर आपको दांतों में ठंडे या गर्म की शिकायत हो रही है तो तुरंत डेंटल केयर एक्सपर्ट से सलाह लें और उनकी सलाह पर ही पेस्ट का इस्तेमाल करें। बाजार में बिकने वाले किसी भी सेंसिटिव पेस्ट पर भरोसा न करें। यह पेस्ट समस्या का समाधान नहीं करता बल्कि समस्या को और बढ़ाने का काम करता है।

Tags - oral health teeth care healthy tips for theetoral health tipslifestyle tips