logo

अलकनंदा नदी में गिरी SUV कार, 5 लापता; एक महिला को एसडीआरएफ की टीम ने बचाया

alkanannda.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तराखंड के टिहरी जिले में शनिवार तड़के एक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) के नदी में गिर जाने से उसमें सवार 5 लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि छह लोगों को ले जा रही महिंद्रा थार सुबह करीब 6 बजे बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बगवान गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और पुलिस कर्मियों ने एक महिला को बचा लिया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रावत ने बताया कि 5 लोग अब भी लापता हैं और ढालवाला से एसडीआरएफ के गोताखोरों की एक टीम उनकी तलाश कर रही है। 
एसएचओ के अनुसार, वाहन फरीदाबाद से चमोली जिले के गौचर जा रहा था। उन्होंने कहा कि दुर्घटना का वास्तविक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है, लेकिन संदेह है कि कार या तो रात भर हुई बारिश के कारण गीली सड़क पर फिसल गई या फिर चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest