द फॉलोअप डेस्क
अयोध्या के सहादतगंज मुरावन टोला में एक नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया। शादी के बाद पहली रात सुहागरात मनाने के लिए गए दूल्हा-दुल्हन सुबह मृत पाए गए। दुल्हन शिवानी का शव बिस्तर पर पड़ा था, जबकि दूल्हा प्रदीप पंखे से लटका मिला। रविवार सुबह जब दोनों देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिवारवालों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर का नजारा देखकर हर कोई सन्न रह गया—प्रदीप का शव गमछे के सहारे पंखे से लटक रहा था और शिवानी बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घर में जहां शाम को रिसेप्शन की तैयारियां चल रही थीं, वहां मातम पसर गया। फिलहाल, दोनों की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
शादी के बाद खुशी बदली गम में
प्रदीप, जो अयोध्या के सहादतगंज मुरावन टोला निवासी थे, की शादी 7 मार्च को डीली सरैया निवासी शिवानी से हुई थी। 8 मार्च को बारात के साथ वह अपनी पत्नी को लेकर घर लौटे थे। रात में दोनों अपने कमरे में गए, लेकिन सुबह उनकी संदिग्ध मौत की खबर ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया। घर के सदस्य दीपक कुमार ने दुखी मन से कहा, "क्या हुआ, कुछ समझ नहीं आ रहा।" वहीं, अयोध्या के सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।