द फॉलोअप डेस्क
साइबर अपराधियों ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को हैक कर लिया है। हैक होने के बाद सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल पर “क्रिप्टो करेंसी रिपल” लिखा हुआ नजर आ रहा है। सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल हैक होने की सूचना मिलते ही साइबर सुरक्षा में लगी टीम भी सक्रिय हो गई है। टीम हैकर्स से चैनल को आजाद कराने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है।
देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में शामिल सुप्रीम कोर्ट का यूट्यूब चैनल हैक होना एक बड़ी घटना है, जो साइबर अपराधों की बढ़ती घटना दर्शाता है। मिली जानकारी के अनुसार, जैसे-जैसे लोग आईटी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं उनकी निर्भरता इंटरनेट पर भी बढ़ती जा रही है। इसकी सुरक्षा को लेकर लगातार संकट बढ़ता जा रहा है। हर दिन पूरी दुनिया में लाखों लोग साइबर हमले का शिकार हो रहे हैं। महत्वपूर्ण संस्थानों से लेकर निजी कंपनियों तक के पोर्टल हैक कर लिए जा रहे हैं। इन घटनाओं से बचने के लिए बेहतर इंतजाम की जरुरत है, जो लोगों को साइबर सुरक्षा दे सके।