डेस्क:
रविवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। पंजाब कांग्रेस के सात बड़े नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। इस मौके पर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पार्टी के शीर्ष आलाकमान को खरी-खोटी सुनाई और आत्ममंथन करने की नसीहत दे डाली। पंजाब में सत्ता गंवाने के बाद कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं।
कांग्रेस को आत्ममंथन की जरूरत!
सुनील जाखड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को देखना चाहिए कि ऐसे अनुभवी नेता और कार्यकर्ता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं। अगर वे देश के प्रति अपनी निष्ठा की प्रतिज्ञा नहीं कर सकते। पार्टी की कमियों को दूर नहीं कर सकते तो जल्दी ही विपक्षी होने का दर्जा भी खो सकते हैं। गौरतलब है कि हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में आय़ोजित नव संकल्प चितंन शिविर के बाद सुनील जाखड़ ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था।
Congress should see why such experienced leaders & workers are leaving the party. If they can't pledge their allegiance to the country & remove the drawbacks of the party, they might even lose the status of being an Opposition: BJP leader Sunil Jakhar, who left Congress recently pic.twitter.com/Kponn4vYAI
— ANI (@ANI) June 4, 2022
पंजाब कांग्रेस के नेताओं का पलायन
रविवार को चंडीगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस के राज के वेरका, गुरप्रीत एस कांगड़, बलबीर सिद्धू, केवल एस ढिल्लों, सुंदर शाम अरोड़ा और कमलजीत एस ढिल्लों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव से ठीक पहले झारखंड कांग्रेस के प्रभारी और यूपीए सरकार में राज्यमंत्री रहे आरपीएन सिंह बीजेपी में चले गये। हाल ही में वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा का नामांकन भरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा भी टीएमसी में शामिल हो गये। कुल मिलाकर कांग्रेस की नैया डगमगा गई है।
नाराज कांग्रेसी नेता मीडिया से क्या बोले!
रविवार को बीजेपी में शामिल हुए बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं बीते तकरीबन 32 साल से कांग्रेस में हूं। अब मैं 60 साल का हो गया हूं। पार्टी के लिए मैंने खून-पसीना बहाया, लेकिन कांग्रेस अपने ही कार्यकर्ताओं की पहचान नहीं करती। बलबीर सिद्धू ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह जिस तरह काम करते हैं. उसका श्रेय अपने कार्यकर्ताओं को देते हैं।