logo

चूक : दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग, ये थी वजह! 

a376.jpg

डेस्क: 

स्पाइसजेट फ्लाइट (SpiceJet Flight) में तकनीकी खराबी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-11 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खराबी आने के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर आपात लैंडिंग कराई गई। कहा जा रहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, परिजन चिंतित हैं। 

 

विमान में सवार थे 150 से ज्यादा यात्री
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से दुबई (Delhi-Jabalpur Flight) जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी-11 में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे। उड़ान के कुछ देर बात फ्लाइट में तकनीकी खामी का पता चला। इसके बाद आनन-फानन में पाकिस्तान (Pakistan) के कराची एयरपोर्ट (Karachi Airport) पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। गौरतलब है कि हालिया 1 महीने में ये छठी बार है जब स्पाइसजेट की फ्लाइट की तकनीकी खराबी की वजह से आपातकालीन लैंडिंग कराई गई हो। ये काफी चिंताजनक खबर है। 

डीसीसीए ने मामले में क्या कुछ बताया है! 
इस मामले में डीजीसीए का बयान भी सामने आया है। डीजीसीए (DGCA) ने बताया कि उड़ान के दौरान स्पाइसजेट के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा है। चेकिंग में कुछ गड़बड़ी मिली। हालांकि, टैंक कहीं से लीक नहीं दिखा। चूंकि, फ्यूल इंडिकेटर में दिक्तत थी इसलिए फ्लाइट को आनन-फानन में कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया। 

बीते 2 महीने में ऐसा छठा मामला सामने आया
इसी महीने 2 जुलाई को भी स्पाइसजेट की एक प्लाइट में तकनीकी खराबी की शिकायत मिली थी। उसका एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें विमान के केबिन से धुआं निकलता दिख रहा था। केबिन से धुआं निकलता देख दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। 19 जून को भी स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में तकनीकी खामी आई थी।

केबिन प्रेशर में दिक्कत की वजह से विमान को वापस दिल्ली लाया गया, वहीं पटना से दिल्ली जा रहे विमान के विंग में आग लगने पर उसे वापस पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसका भी एक वीडियो सामने आया था।