दिल्ली:
मिशन गंगा के तहत भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकालने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में स्पाइसजेट की फ्लाइट भारतीय छात्रों को लेकर हंगरी का राजधानी बुडापेस्ट से उड़ान भर चुकी है। ये फ्लाइट शाम साढ़े छह बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगी। गौरतलब है कि स्पाइसजेट ने 2 दिन पहले मिशन गंगा का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी।
कब-कब उड़ान भरेंगी फ्लाइट्स
मिली जानकारी के मुताबिक स्पाइसजेट की फ्लाइट से 3 मार्च को दिल्ली से कोसिसे के लिए और 4 तथा 5 मार्च को दिल्ली तथा अमृतसर से बुखारेस्ट के लिए उड़ान भरेगी। गौरतलब है कि स्पाइसजेट एयरलाइन ने ऑपरेशन गंगा के तहत 2 फ्लाइट संचालित की है।
बोइंग-737 मैक्स विमान का इस्तेमाल
गौरतलब है कि स्पाइसजेट की फ्लाइट 4 मार्च को स्लोवाकिया के कोसिसे से और 4 तथा 6 मार्च को रोमानिया के बुखारेस्ट से यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर अलग-अलग उड़ान भरेगी। एयरलाइन इस ऑपरेशन के लिए अपने बोइंग-737 मैक्स विमान का इस्तेमाल कर रही है।
कैसे लाया जाएगा नवीन का शव
इधर मंगलवार को यूक्रेन के खार्कीएव में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के शव को वापस लाने की कवायद जारी है। बुधवार को इस बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय और पीएम इस दिशा में काम कर रहे हैं। यूक्रेन की ताजा हालात को देखते हुए वहां कोई ऐसी हवाई पट्टी नहीं है जहां विमान उतारा जा सके।