logo

15 फीट नीचे जा गिरा तेज रफ्तार ट्रक, चालक ने तोड़ा दम, दफ्तर जा रही लड़की समेत 2 घायल; यहां हुआ हादसा

truck2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क की रेलिंग तोड़ता हुआ 15 फीट नीचे आबादी वाले इलाके में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं, एक लड़की औऱ ट्रक का खिलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। मामला गाजियाबाद के नेशनल हाईवे पर पेश आया है। घटना के बाद आबादी वाले इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। 15 फीट नीचे गिरने से ट्रके परखच्चे उड़ गये हैं। इसका पीछे का हिस्सा इंजन से अलग हो गया है। घायल लड़की और खिलासी को पास के अस्पताल में एडमिट किया गया है। 

 

ऐसे हुआ हादसा 

पुलिस ने बताया है कि हादसा गाजियाबाद क्रॉसिंग के पास नेशनल हाईवे पर हुआ है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा ट्रक का टॉयर फटने के कारण हुआ है। टॉयर फटने से पहले ट्रक तेज रफ्तार में था। उसका टॉयर किसी नुकीली चीज से टकराया औऱ वो फट गया। रफ्तार की वजह से चालक का ट्रक पर से नियंत्रण समाप्त हो गया औऱ वो सड़क की रेलिंग को तोड़ता हुआ 15 फीट नीचे आ गिरा। हादसे में घायल लड़की अपने दफ्तर जाने के लिए घर से निकली थी और बस स्टॉप बस का इंतेजार कर रही थी। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले चालक की जान जा चुकी थी। 

चालक शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए 
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों घायलों को पास के अस्पताल में एमडमिट किया गया। लड़की की हालत अधिक खऱाब होने के कारण उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में रेफऱ किया गया है। खबर लिखे जाने तक मृतक चालक की पहचान नहीं हो पायी है। 

 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn


 

Tags - truckaccidentdriverdied