logo

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खास खबर : मोदी सरकार ने DA में की 2 फीसद की बढ़ोत्तरी, पिछली बार से ये कितना है कम

PM_MODI6.jpg

द फॉलोअप गेस्ट

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है! सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इससे अब डीए 53% से बढ़कर 55% हो गया है। यह फैसला केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को लिया, जिसकी जानकारी इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है। हालांकि, हाल के वर्षों में यह सबसे कम बढ़ोतरी मानी जा रही है।

यह बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के नियमों के तहत लागू की गई है। गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में आठवें वेतन आयोग का गठन कर दिया है, जिसकी सिफारिशें जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। सातवें वेतन आयोग की नीति के अनुसार, साल में दो बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है। पिछली बार जुलाई 2024 में डीए 50% से बढ़ाकर 53% किया गया था, यानी 3% की वृद्धि हुई थी। इस बार 2% की बढ़ोतरी जनवरी 2025 से जून 2025 के लिए प्रभावी होगी।

एरियर का भी मिलेगा लाभ
भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान मार्च में किया गया है, लेकिन यह जनवरी से लागू मानी जाएगी। ऐसे में कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी मिलेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19,000 रुपये है, तो पहले उसे 10,070 रुपये डीए के रूप में मिलता था। अब 2% की वृद्धि के बाद यह राशि 10,450 रुपये हो जाएगी, यानी हर महीने 380 रुपये ज्यादा मिलेंगे। इसके अलावा, जनवरी और फरवरी का कुल 760 रुपये एरियर के रूप में मिलेगा। 
सरकार ने रिटायर्ड कर्मचारियों के महंगाई राहत (DR) में भी 2% की बढ़ोतरी की है। इससे पेंशनभोगियों की मासिक पेंशन में भी इजाफा होगा। सरकार के इस फैसले से करीब एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इस बढ़ोतरी से भले ही ज्यादा राहत न मिली हो, लेकिन यह कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी में थोड़ा और सहारा देने का काम करेगी।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest