डेस्क:
बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सोनू नॉर्दन रेलवे (Northern Railway) ने ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करते दिख रहे है। उनके इस हरकत पर रेलवे ने उन्हें जोरदार फटकार लगाई है। रेलवे ने कहा कि ये खतरनाक हो सकता है। इसके साथ ही रेलवे ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
रेलवे ने लगाई फटकार
रेलवे ने सोनू सूद को फटकार लगाते हुए कहा कि ये खतरनाक हो सकता है। ऐसा न करें, क्योंकि लोगों के बीच इसका गलत संदेश जाएगा। नॉर्दर्न रेलवे ने ट्वीट कर लिखा प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है। इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। कृपया ऐसा ना करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।
प्रिय, @SonuSood
— Northern Railway (@RailwayNorthern) January 4, 2023
देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है।
कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं। https://t.co/lSMGdyJcMO
सोनू सूद ने मांगी माफी
रेलवे ने फटकार के बाद सोनू सूद ने ट्वीट कर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा है कि क्षमा प्रार्थी।बस यूँ ही बैठ गया था देखने, कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है। धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए।
क्षमा प्रार्थी ????
— sonu sood (@SonuSood) January 5, 2023
बस यूँ ही बैठ गया था देखने,
कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है।
धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए। ❤️???? https://t.co/F4a4vKKhFy
क्या है वीडियो में
बता दें कि 13 दिसंबर 2022 को सोशल मीडिया पर सोनू सूद ने एक वीडियो डाला था। इस वीडियो को करीब 6 लाख लोगों ने देखा है। इसके साथ ही कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। वीडियो में एक्टर चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठे दिख रहे हैं। और उन्होंने रेलिंग पकड़ा हुआ है। बैकग्राउंड में मुसाफिर हूं यारों गाना चल रहा है। एक्टर अपने इस सफर को इंजॉय करते वीडियो में दिख रहे हैं। लेकिन उनका ऐसा करना कई यूजर्स को पसंद नहीं आया। साथ ही रेलवे को भी यह बात अच्छी नहीं लगी।