logo

12 साल बेचा अखबार, अब जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे रांची के राजेश 

RAJESH12.jpeg

रांची 

शहर के चौक-चौराहों पर कभी अखबर बेचने वाले रांची के राजेश अब जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दरअसल राजेश का चयन इएट्स फोरम (IATSS: International Association of Traffic and Safety sciences) फेलोशीप के लिए हुआ है। इसके तहत राजेश जापान में 10 ऐशियाई देशों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। 18 मई से 16 जुलाई तक यानी दो महीने तक जापान में उनके साथ अन्य 2 साथी आयुषी और नैना भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में भारत के अलावा कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलिपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम से 2-2 प्रतिनिधि भाग लेंगे। भारत में इएट्स फोरम सचिवालय लीड इंडिया द्वारा आयोजित दो चरणों की कठिन प्रक्रिया से गुजरने के बाद राजेश का चयन किया गया। प्रक्रिया में आवेदन और साक्षात्कार शामिल हैं। 

कौन हैं राजेश 
मारवाड़ी हाईस्कूल से पढ़ाई करने वाले और संत जेवियर कॉलेज से बीए और एमए की पढ़ाई करने वाले राजेश सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी सक्रिय रहते हैं। राजेश देश और समाज़ में नेतृत्व निर्माण के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। राजेश अपने परिवार में पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने हाईस्कूल और इसके आगे की पढ़ाई की है। वर्तमान में वे नामकुम के कालीनगर में रहते हैं और उनकी आगे की पढ़ाई जारी है। वहीं, 1985 में स्थापित इएट्स फॉरम एक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान है। इसका उद्देश्य ऐसे व्यक्तियों में सर्वोत्तम गुण लाना है जो भविष्य में नेता बनेंगे। 

क्या काम करता है इएट्स फोरम
इएट्स फोरम एक ऐसा मंच प्रदान करता है जहां, पेशेवर युवा एकत्रित होते हैं। यह मंच प्रतिभागियों को सेमिनार, क्षेत्र अध्ययन, समूह अध्ययन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से एक-दूसरे के देशों को समझने का अवसर प्रदान करता है। एशिया में वर्तमान मुद्दों को हल करने के अवसर प्रदान करता है। इसका उद्देश्य "एक साथ सोचना और सीखना" है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को एशिया की अगली पीढ़ी के नेता बनने के लिए प्रशिक्षित करना और समूह की शक्तियों तक पहुंचना है। युवाओं को जापान के प्रमुख विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर और शिक्षाविदों, व्यापारिक नेताओं और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - RepresentationRajeshIATSSRANCHIJharkhand News