जमशेदपुर
चाकुलिया प्रखंड की मटियाबांधी पंचायत में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल और वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जनवरी 2023 से अब तक मटियाबांधी पंचायत से निर्गत कुल 4567 जन्म प्रमाण पत्रों की जांच में 4281 प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। इस मामले में अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
डीसी ने बताया कि यह मामला आरटीई (शिक्षा का अधिकार अधिनियम) के तहत दाखिले के दौरान जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के क्रम में सामने आया। इसके बाद एसडीओ घाटशिला के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई। डीसी ने कहा कि फर्जी दस्तावेज के ज़रिए स्कूल दाखिले, सरकारी योजनाओं का लाभ, पासपोर्ट या आधार बनवाने की आशंका के मद्देनज़र सभी संबंधित विभागों को सूची भेजी जा चुकी है। यह सूची अखबारों में भी प्रकाशित की जाएगी। जिले के अन्य 11 प्रखंडों में भी इसी तरह की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस केस और गिरफ्तारियाँ:
प्रखंड विकास पदाधिकारी चाकुलिया, आरती मुंडा के लिखित आवेदन पर चाकुलिया थाना में केस संख्या 32/2025 दर्ज किया गया। इसमें मटियाबांधी पंचायत के सचिव सुनील महतो और VLE सपन महतो के खिलाफ BNS और IT एक्ट की कई धाराओं में मामला दर्ज है। जांच में सामने आया कि पंचायत सचिव के लॉगिन से फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में गठित छापामारी दल ने इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
1. सुनील महतो – पंचायत सचिव, मटियाबांधी पंचायत
2. सपन महतो – VLE, मटियाबांधी पंचायत
3. शिवम डे – VLE, मालकुंडी पंचायत
4. हरिश कुमार प्रमाणिक – VLE, तुजू पंचायत
5. आरिफ आलम – मोरो, थाना ईटकी
जब्त सामग्री:
• मटियाबांधी पंचायत कार्यालय और प्रज्ञा केंद्र से कम्प्यूटर, मॉनिटर, प्रिंटर
• शिवम डे के घर से लैपटॉप, मोबाइल
• अन्य अभियुक्तों से मोबाइल फोन
• फर्जी तरीके से निर्गत 190 प्रमाण पत्रों की सूची
पुलिस ने बताया कि अन्य संदिग्धों की पहचान और छापामारी जारी है। जिन लोगों ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।