logo

बजट 2025 : सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स और इलेक्ट्रॉनिक्स, टेक इंडस्ट्री राहत के लिए उठाये ये कदम 

MOBILE001.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बजट 2025 के ऐलान के साथ ही टेक जगत में हलचल तेज हो गई है। इस बार का बजट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री और ग्राहकों के लिए कई अच्छे संकेत लेकर आया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के निर्माण में लगने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाई जा रही है। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा, क्योंकि इससे स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते होंगे।
मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक्स होंगे किफायती
बजट में खासतौर पर मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी कम करने की बात कही गई है। इससे भारत में बनने वाले स्मार्टफोन्स की लागत घटेगी और कंपनियां सस्ते दामों पर नए डिवाइसेज बाजार में ला सकेंगी। मोबाइल कंपनियों ने सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी कम करने की मांग की थी ताकि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके, और सरकार ने इसे स्वीकार कर लिया है।


सरकार देश में लिथियम-आयन बैटरियों के उत्पादन को बढ़ावा दे रही है। बजट में घरेलू बैटरी मैन्युफैक्चरिंग को सस्ता करने के लिए कई रियायतें दी गई हैं। मोबाइल फोन ही नहीं, बल्कि LED-LCD टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भी कस्टम ड्यूटी घटाई गई है, जिससे इनकी कीमतें कम होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए बड़ी राहत
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार ने EV बैटरी बनाने में उपयोग होने वाले 35 अतिरिक्त आइटम्स और मोबाइल बैटरी निर्माण में काम आने वाले 28 आइटम्स को छूट पाने वाले कैपिटल गुड्स की लिस्ट में शामिल किया है। इसका मतलब यह हुआ कि बैटरी निर्माण भी सस्ता होगा, जिससे EV की लागत भी घटेगी।


ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
अगर आसान भाषा में कहें तो स्मार्टफोन्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग पर आने वाला खर्च कम हो गया है, जिससे इनकी कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। साथ ही, बैटरी निर्माण पर दी गई छूट से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत भी कम हो सकती है। कुल मिलाकर, यह बजट टेक इंडस्ट्री के लिए बड़े बदलावों का संकेत देता है और ग्राहकों के लिए भी राहत लेकर आया है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest