logo

गद्दा नहीं नोटों के बिस्तर पर सोता था जूता कारोबारी, IT रेड में बेडरूम में मिला पैसों का अंबार; छापेमारी जारी

it120.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

आगरा में एक जूता कारोबारी गद्दा नहीं नोटों के बिस्तर पर सोता था। IT रेड में अधिकारियों को बेडरूम में पैसों का अंबार मिला है। खबर लिखने तक कारोबारी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी जारी है। मिली खबर में बताया गया है कि आगरा में आयकर अधिकारियों ने शहर के 3 बड़े जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है।  इसमें अब तक 40 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जाने की जानकारी मिल रही है। आयकर विभाग ने शनिवार को एमजी रोड के बीके शूज, धाकरान के मंशु फुटवियर और हींग की मंडी के हरमिलाप ट्रेडर्स पर एक साथ रेड किया है। नोटों को गिनने के लिए आधा दर्जन मशीनें मगाई गयी है। 


कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी 
आयकर विभाग ने चोरी की सूचना पर जूता कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। एक अन्य खबर के मुताबिक आयकर विभाग ने शहर में कुल 6 ठिकानों पर छापेमारी की है। सभी शहर के बड़े कारोबारी हैं। इनके बैंक अकाउंट को खंगाला जा रहा है। विभाग को सूचना मिली थी कि ये कारोबारी आयकर बचाने के लिए कच्चा चिट्ठा का इस्तेमाल करते थे। मामूली कागज पर लिखकर लाखों का कारोबार होता था। जिन स्थानों पर छापा पड़ा हैं, उनमें मालिक के साथ इनके कर्मचारियों के भी ठिकाने भी शामिल हैं। 


जमीन और गोल्ड में निवेश करते रहे हैं कारोबारी 

मिली खबर के मुताबिक आगरा, लखनऊ, कानपुर के कर्मचारियों के साथ इन कारोबारियों के 6 ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। इनमें बीके शूज के एमजी रोड स्थित प्रतिष्ठान और सूर्य नगर स्थित घर पर छापेमारी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जूते की ट्रेडिंग कर रही मंशु फुटवियर और बीके शूज के मालिक आपस में संबंधी हैं। दोनों बीते कुछ सालों में ही बाजार में बड़ा नाम बन गए हैं। वहीं, हरमिलाप ट्रेडर्स शू मैटेरियल के कारोबार में भी एक बड़ा नाम है। इन कारोबारियों के पास से भारी मात्रा में जमीन में निवेश, सोने की खरीद के भी सबूत मिले हैं। 


 

 

हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -                    

https://chatwhatsappcom/H6JHUZV9z0LIcfjbcYlVDn

Tags - IT Raidagrashoe businessmanmoney found