logo

JLKM के पूर्व महासचिव दीपक महतो AJSU में शामिल हुए, सुदेश महतो ने किया स्वागत 

ajsu221.jpg

रांची 

झारखंड आंदोलनकारी व JLKM के पूर्व महासचिव दीपक महतो ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो से रांची आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर हाल ही में आजसू में वापस आए झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर भी उपस्थित थे। इस मुलाकात की तस्वीर प्रवीण प्रभाकर ने फेसबुक पर पोस्ट की है। बताया जाता है कि शीघ्र ही दीपक महतो भी आजसू में घरवापसी करेंगे। दीपक महतो आजसू के पुराने लड़ाकू नेता रहे हैं और एक वर्ष पूर्व जयराम महतो से जुड़ गए थे और उन्हें JLKM का केंद्रीय महासचिव बनाया गया था। सूत्रों के मुताबिक दीपक महतो का विधानसभा चुनाव के पूर्व ही जयराम से मतभेद हो गया था और उन्होंने JLKM के महासचिव पद तथा पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। विगत कुछ दिनों से वह आजसू के संपर्क में थे और आज आजसू सुप्रीमो से मुलाकात कर घरवापसी पर मुहर लगा दी।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest