द फॉलोअप डेस्क
अपने भतीजे के साथ विवाद के बीच शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने अजित पवार (Ajit Pawar) वाले को ही असली NCP (नेशल कांग्रेस पार्टी) करार दिया है। इसके साथ ही आयोग ने अजित पवार गुट को पार्टी का चुनाव चिह्न औऱ एनसीपी का नाम इस्तेमाल करने की इजाजत दे दी है। इस दौरान आयोग ने शरद पवार को नयी पार्टी बनाने के लिए तीन नाम देने का आदेश दिया है। शरद पवार को इसके लिए बुधवार तक का समय दिया गया है।
6 महीने से चल रही थी सुनवाई
बता दें कि शरद पवार औऱ अजित पवार के बीच पार्टी के नाम और सिंबल को लेकर छह महीने से चुनाव आयोग में सुनवाई चल रही थी। इस दौरान बहस के लिए दोनों पक्ष को 10 बार बुलाया गया। आज इस विवाद का निपटारा कर लिया गया। फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि याचिका की सुनवाई के दौरान निर्धारित नियमों और मापदंडों का पालन किया गया। इसके तहत दोनों गुट के राजनीतिक लक्ष्यों, उद्देश्यों और संगठनात्मक रुझानों का अध्ययन किया गया। इस दौरान दोनों गुट को कई परीक्षण से गुजरना पड़ा।