द फॉलोअप डेस्क
इस सप्ताह केंद्रीय मंत्रिमंडल महंगाई भत्ते (डीए) में संभावित बढ़ोतरी पर अंतिम निर्णय ले सकता है। यदि इसे मंजूरी मिलती है, तो नया डीए जनवरी 2025 से प्रभावी होगा। इससे सरकारी कर्मचारियों को मार्च की सैलरी में वृद्धि देखने को मिलेगी, साथ ही दो महीने का एरियर भी मिलेगा। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को इस बार अपेक्षाकृत कम वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि डीए में 3 फीसदी या 4 फीसदी की जगह केवल 2 फीसदी की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीआई) के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि पिछले सात वर्षों में डीए में सबसे कम वृद्धि हो सकती है। इससे पहले, सरकार ने 2018 से लगातार 3 फीसदी या 4 फीसदी की वृद्धि की थी, जबकि इस बार यह आंकड़ा कम रह सकता है।
अगर इस बार डीए में सिर्फ 2 फीसदी की वृद्धि होती है, तो यह जुलाई 2018 के बाद से सबसे कम होगी। पिछली बार इतनी कम वृद्धि जुलाई-दिसंबर 2018 के दौरान दर्ज की गई थी।
साल में दो बार संशोधन
केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में संशोधन करती है। पिछली बार डीए में बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई थी, जब इसे 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी किया गया था। इससे पहले मार्च 2024 में भी इसे 46 फीसदी से 50 फीसदी तक बढ़ाया गया था, जिसकी आधिकारिक घोषणा 25 मार्च, 2024 को हुई थी। 7वें वेतन आयोग के तहत, 16 अक्टूबर 2024 को सरकार ने डीए और डीआर में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 1 जुलाई 2024 से 53 फीसदी हो गया। आगामी संशोधन भी इसी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा, जिसकी घोषणा जल्द ही की जा सकती है।