logo

SC ने राजनीतिक दलों को RTI दायरे में लाने की याचिका पर मांगा केंद्र और निर्वाचन आयोग से जवाब 

5ty5rt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, निर्वाचन आयोग और 6 राजनीतिक दलों से उन याचिकाओं पर लिखित में जवाब मांगा है। जिनमें चुनावों के दौरान जवाबदेही तय करने और काले धन पर रोक लगाने के लिए उन्हें RTI अधिनियम के दायरे में लाने का अनुरोध किया गया है। 
जानकारी हो कि यह सुनवाई 2 जनहित याचिकाओं पर हो रही है। इनमें से एक ADR और दूसरी वकील अश्विनी उपाध्याय ने दायर की है। इस मुद्दे पर CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ सुनवाई कर रही है।

Tags - Supreme Court ECI RTI Ambit Political Parties CJI Sanjeev Khanna National News Latest News Breaking News