गजपति:
भारतीय चुनाव निराला होता है और निराले होते हैं यहां के उम्मीदवार। प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं। कोई बुजुर्ग की तेल मालिश करने लगता है तो कोई ईंटा ढोने लगता है। प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए अजीब काम करते हैं तो हार जाने के बाद भी गजब हरकत कर जाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ छत्तीसगढ़ में। छत्तीसगढ़ में एक शख्स ने चुनाव हारने के बाद कुछ ऐसा कर दिया कि लोग हैरान हैं। या यूं कह लें कि बहुत परेशान हैं।
छत्तीसगढ़ जिले के गंगबाड़ा गांव का मामला
मामला छत्तीसगढ़ के गजपति जिला स्थित गंगबाड़ा गांव का है। राज्य में पंचायत चुनाव हो रहे थे। गंगबाड़ा गांव में एक शख्स चुनाव हार गया। वो यहां सरपंच पद का प्रत्याशी था। चुनाव हार जाने से शख्स इतना व्यथित हुआ कि उसने पूरे गांव की सड़क खोद दी। उसने पूरे गांव की नाकेबंदी कर दी। गांव वालों का आरोप है कि शख्स ने स्ट्रीट लाइटें भी तोड़ीं।
Odisha | A sarpanch candidate, who lost the election in Gangabada village of Gajapati dist, allegedly dug up village road, put blockades & removed streetlights
— ANI (@ANI) March 3, 2022
“Defeated candidate Barik Sabar & his supporters have dug up the road," said Alka Sabar, resident of the village pic.twitter.com/zRbKYwv3HX
गांव वालों ने प्रत्याशी पर क्या आरोप लगाया है
गंगबाड़ा गांव की रहने वाली एक ग्रामीण अलका साबर ने कहा कि पराजित उम्मीदवार बारिक साबर और उसके समर्थकों ने पूरे गांव की सड़क खोद दी। प्रखंड मुख्यालय तक जाने के लिए गांव वालों के पास कोई साधन नहीं बचा। लोग परेशान हैं। बारिक साबर ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर गांव में लगी स्ट्रीट लाइट भी हटा दी। पूरा गांव अंधेरे में है।
पुलिस करेगी पूरे मामले की जांच
मामले की शिकायत पुलिस में भी की गई। गरबंध चौकी (गजपति) ओडिशा के प्रभारी रामेश्वर सामंत रे ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।