द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने साबरमती रिपोर्ट फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि साबरमती रिपोर्ट एक सच को देशवासियों को सामने लाने की कोशिश करने वाली फिल्म है। कहा, ''अयोध्या से वापस गुजरात जाने के दौरान गोधरा में जो हुआ था, उस सच्चाई को दबाने का हर स्तर पर प्रयास हुआ है। सत्य को छुपाने वालों को एक्सपोज़ किए जाने की ज़रूरत है। ये साबरमती रिपोर्ट से शुरू हुआ है। राजनैतिक अस्थिरता पैदा करने के लिए अक्सर अलग अलग ज़िम्मेदार स्तंभों के ज़रिये होते रहे हैं। देश की जनता को सच जानने का अधिकार है। साबरमती रिपोर्ट ने फ़िल्म के माध्यम से वास्तविकता को देश के सामने लाने का काम किया है। हर देशवासी को साबरमती रिपोर्ट देखनी चाहिए. मैंने आज ये फ़िल्म देखी। मैं रामभक्तों के प्रति श्रद्धांजलि देता हूं"।
बातें दी की इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ की थी। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में टैक्स फ्री कर दिया गया है। यह फिल्म लोगों में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे काफी पंसद कर रहे हैं।