द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान में एक बार फिर से आतंकी हमला हुआ है। कुछ खबरों में कहा गया है कि अब तक 50 लोगों की मौत हुई है। ये संख्या बढ़ भी सकती है। आतंकियों ने यात्री ले जा रहे वाहनों पर हमले किये हैं। मिली खबर के मुताबिक आतंकी लगातार बरसाते रहे। हमला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में हुआ है। शुरुआती खबरों में इस हमले में 38 लोगों की मौत की खबर थी। हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। बता दें कि पाकिस्तान में 24 घंटे में हमले की ये दूसरी घटना है।
बता दें कि कल आतंकी हमले में 17 सैनिकों की मौत हो गयी थी। ये हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक आत्मघाती बम से हुआ था। इसमें 13 सैनिकों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। एक अन्य खबर में कहा गया कि आतंकी ने विस्फोटकों से भरे वाहन को सेना की चेकपोस्ट के पास उड़ा दिया। इस हमले की जिम्मेदारी हाफिज गुल बहादुर समूह ने ली है।