logo

दिल्ली : संसद में बढ़ती महंगाई पर हंगामा, GST वापस लो नारे के बीच सदन दो बजे तक स्थगित

OM_BIRLA.jpg

डेस्क:
संसद(Parliament) में जारी मॉनसून सत्र(Monsoon session) के तीसरे दिन भी दोनों सदनों लोकसभा(Loksabha) और राज्यसभा(Rajyasabha) में कोई काम नहीं हो सका। विपक्षी सांसद सरकार के ख़िलाफ़ बढ़ती महंगाई(rising inflation)को लेकर विरोध कर रहे हैं। हंगामे को लेकर दोनों सदनों को दो बजे तक स्थगित किया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला(Om birla) ने सांसदों से कामकाज़ होने देने की अपील की।

स्पीकर ने सांसदों से बहस में हिस्सा में लेने को कहा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा, ''जो सांसद नारा लगा रहे हैं, उन्हें बहस में हिस्सा लेना चाहिए। देश की जनता चाहती है कि संसद में काम हो.'' लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होने के कुछ मिनट बाद ही कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो क्लिप ट्वीट किया। जिसमे विपक्षी सांसद जीएसटी वापस लो के नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ''सदन 'GST वापस लो' के नारों से गूंज रहा है। बहरी सरकार ने अगर ये आवाज़ अनसुनी की तो, ये संघर्ष सदन से सड़क तक जारी रहेगा.''

राहुल गांधी की उपस्थिति पर सवाल, संसद की कार्यवाही करते हैं बाधित- स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि राहुल गांधी की संसद में उपस्थिति पर सवाल उठाया है। उन्होंने के कहा कि उनकी संसद में उपस्थिति 40 फ़ीसदी से भी कम रही है। स्मृति इरानी ने कहा कि वह राजनीतिक रूप से कभी रचनात्मक नहीं रहे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी इस बात को तय करने में लगे रहते हैं कि संसद की कार्यवाही बाधित रहे।