द फॉलोअप डेस्क
देशभर की हाइवे पर ट्रक ड्राइवरों के लिए 1000 विश्राम गृह यानी सुविधा केंद्र बनेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इसकी घोषणा की है। कहा है कि ट्रक ड्राइवर किसी भी विकसित करने और विस्तार करने में अहम भूमिका निभाते हैं। लेकिन इनकी हमेशा से इनकी उपेक्षा होती रही है। कहा कि ये लोग हाईवे और अन्य सड़कों पर लंबे समय तक वाहन चलाते रहते हैं। ये समय कभी-कभी 5 या 10 दिन का भी होता है। ऐसे में इनको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। घर में इनका परिवार चिंतित रहता है। इनको ठीक से आराम नहीं मिल पाता। इस कारण भी कई सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। सरकार ने इन मुद्दों पर विचार करते हुए हाईवे पर 1000 सुविधा केंद्र बनाने की घोषणा की है। कहा कि ये पहले चरण की शुरुआत है। दूसरे चरण में इस तरह के और भी केंद्र खोले जायेंगे।
क्या-क्या सुविधाएं होंगी केंद्र में
पीएम मोदी की घोषणा के अनुसार इन सुविधा केंद्रों में घर जैसी सुविधाएं चालकों को मिलेंगी। यहां शौचालय, पार्किंग, अच्छा भोजन, शुद्ध पेयजल और सोने के लिए आरामदायक कमरे होंगे। कहा कि कोशिश होगी कि ऐसे केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाये। पीएम ने कहा कि सरकार के इस कदम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। कहा कि इस योजना से ट्रक चालकों के स्वास्थ्य में सुधार होगा और इनका जीवन स्तर ऊंचा होगा।
क्या कहा है मोदी ने
पीएम मोदी ने इस बाबत एक ट्वीट किया है। इसमें कहा है, जो ट्रक चलाते हैं, जो टैक्सी चलाते हैं, वो ड्राइवर हमारी सामाजिक और आर्थिक व्यवस्था का एक अभिन्न हिस्सा हैं। अक्सर ये ड्राइवर्स घंटों-घंटों लगातार ट्रक चलाते हैं। इनके पास आराम का समय नहीं होता। ड्राइवर्स को बीच सफर में आराम देने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई योजना पर काम शुरू किया है। इस योजना के तहत सभी नेशनल हाईवेज पर ड्राइवरों के लिए नई सुविधाओं वाले आधुनिक भवनों का निर्माण होगा।