logo

राहुल गांधी का नीतीश पर तंज, कहा- दबाव पड़ते है मुड़ जाते हैं बिहार के सीएम

rahul_nitish1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार प्रवेश कर चुकी है। यात्रा का बिहार में आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी मंगलवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचे। जहां उन्होंने नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर अपना चुप्पी तोड़ी है। राहुल ने कहा कि नीतीश कुमार पर जब भी दबाव पड़ता है तो वो यू-टर्न ले लेते हैं। वो शपथ लेते हैं तो खूब तालियां बजती हैं। नीतीश सीएम हाउस की ओर निकल जाते हैं। फिर पता चलता है कि वो अपना शॉल राज्यपाल भवन में छोड़ आए। वो लेने जाते हैं तो गर्वनर भी कहते हैं इतनी जल्दी आ गए।

'थोड़ा सा दबाव पड़ता है, नीतीश यू-टर्न ले लेते हैं'
राहुल गांधी ने पूर्णिया रैली में एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि आपके चीफ मिनिस्टर नीतीश कुमार शपथ लेते हैं तो खूब तालियां बजती हैं। बड़ा धूमधाम था। नीतीश शपथ लेते हैं मुख्यमंत्री का, उनके कुछ मंत्री भी शपथ लेते हैं। इसके बाद नीतीश कुमार सीएम हाउस की ओर निकल जाते हैं। फिर पता चलता है कि वो अपना शॉल राजभवन में छोड़ आए। वो लेने जाते हैं तो राज्यपाल भी कहते हैं, इतनी जल्दी वापस आ गए। ये हालत है बिहार की। थोड़ा सा दबाव पड़ता है तो यू-टर्न ले लेते हैं। इसके साथ ही उन्होंने दबाव देते हुए कहा कि बिहार की जनता को नीतीश कुमार की जरुरत नहीं है। 

 

28 जनवरी को नीतीश ने बीजेपी के साथ बनाई सरकार
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पाला बदला है। 28 जनवरी 2024 को उन्होंने महागठबंधन का दामन तोड़कर बीजेपी का हाथ थाम लिया। उन्होंने 28 जनवरी की सुबह राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपा और सरकार गिराने का प्रस्ताव दिया। इसके बाद दोपहर में वो एक बार फिर राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने बीजेपी के समर्थन पत्र के साथ सरकार बनाने के दावा पेश किया। इसके बाद शाम करीब 5 बजे उन्होंने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ग्रहण किया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\